जिला फुटबाल संघ नूंह करवाएगा फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन :- प्रधान मनोज छोंकर
आज दिनाक 14 अक्टूबर को जिला नूंह फुटबाल संघ की मिटिंग का आयोजन किया गया "। जिसमे फुटबाल खेल को मेवात जैसे पीछड़े क्षैत्र में बढ़ावा देने के लिए विचार विर्मश किया गया । व आगामी दिस्मबर माह मे होने वाली प्रतियोगिता के बारे में आगामी रणनिति के बारे में विचार किया गया। इस सभा में सभी कार्यकारणी सदस्यों ने भाग लिया जिसमे जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री मनोज छोंकर, जसबीर सिंह , सगीर अहमद फुटबाल कोच पवन कुमार , सलीमखान , मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments