सोमानी सेरेमिक्स ने हरियाणा के गुरूग्राम में खोला अपना ग्राण्डे स्टोर

 


गुरूग्राम, 17 अक्टूबर, 2023:  सेरेमिक टाईल्स के दुनिया के  सबसे बड़े निर्माताओं में से एक सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने गुरूग्राम, हरियाणा में अपने सोमानी ग्राण्डे शोरूम का उद्घाटन किया, जिसका प्रबन्धन आनंद बिल्डवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।    

2100 वर्गफीट क्षेत्रफल में फैला यह गुरूग्राम रीटेल डेस्टिनेशन टाइल्स एवं बाथवेयर प्रोडक्ट्स की शानदार रेंज के साथ उपभोक्ताओं को अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार है, इन प्रोडक्ट्स को खासतौर पर उपभोक्ताओं की पसंद एवं नए रूझानों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। स्टोर में एक विशेष ज़ोन है, जहां उपभोक्ता सोमानी मैक्स लार्ज फोर्मेट टाईल्स की एक्सक्लुजि़व रेंज का अनुभव पा सकते हैं। इस शोरूम में सबसे आधुनिक एवं स्टाइलिश सैनिटरी वेयर और बाथ फिटिंग्स उपलब्ध हैं जो उपभोक्ताओं को निश्चित रूप से खूब पसंद आएंगी।  

उद्घाटन के अवसर पर श्री अभिषेक सोमानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ़ एक्ज़क्टिव ऑफिसर- सोमानी सेरेमिक्स लिमिटेड ने कहा ‘‘आज हमें सोमानी ग्राण्डे की ओपनिंग करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, नए स्टोर्स की ओपनिंग के साथ हम विभिन्न क्षेत्रों के उपभोक्ताओं तक अपने प्रोडक्ट्स को सुलभ बना रहे हैं। गुरूग्राम का यह स्टोर वॉल एवं फ्लोर टाईल्स की एक्सक्लुजि़व और व्यापक रेंज पेश करेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग जगत में अग्रणी होने के नाते सोमानी आधुनिक तरीकों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचने और उन्हें अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए निंरतर प्रयासरत है।’’

Post a Comment

0 Comments