छठ पुजा स्पेशल ट्रेन के लिए मांग पत्र
गुड़गांव /दिल्ली - आप को बताते चले की गुड़गाँव मे लाखो लोग पुर्वान्चल के लोग रहते है जो की छठ पुजा के समय भारत सरकार ने हर साल दिल्ली से स्पेशल ट्रेन दो दर्जन लगभग चलाती है मगर दिल्ली से तो सबका ख्याल होता है गुड़गाँव से भी स्पेशल ट्रेन चलाने हेतू आज पुर्वान्चल समाज के छोटेलाल प्रधान , राजेश पटेल , फिल्म एक्टर राज चौहान व बिजय आदि ने मांग किये की हर आदमी के लिए दिल्ली से रेल पकडना काफी महंगा पड जाता है जिसे आज डाक्टर
डीपी गोयल जी रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति को एक मांग पत्र दिए व कहा की इस पर सरकार गहनता से बिचार विमर्श कर इस समस्या का निदान करे
ज्ञापन देने वाले टिम ने कहा की मजदुरी करने वाले लोग निजी वाहन से दिल्ली से रेल पकड़ना काफी महंगी हो जाती है निजी बसे गुड़गाँव से चलती है जिसका एक साइड का किराया तिन हजार तक वसुलते है बस वाले जो की बहुत महंगा है
सबका साथ सबका बिकास भारत सरकार जनता-जनार्दन से कहती है
यह धरातल पर दुर दुर तक नही दिखता है गरीब का तिज त्योहार
पर कम से कम रेल गुड़गाँव से चलाई जाए
हम सब ने आग्रह किया की आप आगे संबंधित विभाग से मदत कराए
कम से कम दो ट्रेन रोज स्पेशल चलाई जाए जिसका रूट
गोरखपुर सीवान छपरा होते हूए समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी हो
और दुसरा इलाहाबाद परयागराज बलिया ,बाबू बीर कुंवर सिह जन्म स्थान तक चलाए जाए और चम्पारण होते हुए पटना रूट पर भी स्पेशल ट्रेन का ध्यान आकर्षित कर बिचार करे
हम सब पुर्वान्चल के लोग आप के आजिवन आभारी रहेगे
फोटो - डाक्टर डी पी गोयल जी को ज्ञापन देते हुए छोटेलाल प्रधान , राजेश पटेल, फिल्म एक्टर राज चौहान व अन्य
0 Comments