द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग एवं यूथ रेड क्रास क्लब के तत्वावधान में एक सप्ताह तक चलने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य उत्सव का समापन हो गया। इसमें पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, एक्सटेम्पोर, वाद-विवाद प्रतियोगिता और नारा लेखन जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
छात्रों और शिक्षकों ने जागरूकता पदयात्रा और नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ और एक रैप गीत के साथ उत्सव का समापन किया। प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र अंतिल ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य तथा ध्यान के महत्व के बारे में बताकर प्रेरित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि मानसिक उल्झनों को छोड़ने का तरीका ध्यान और चेतन रूप से स्वयं को चुनना है। समापन कार्यक्रम में डॉ. शिवालिक यादव, डॉ. गरिमा यादव, डॉ. रवि राठी, सुश्री वसुधा, सुश्री संगीता, डॉ. अनुभा, डॉ. आशा, डॉ. कांति, सुश्री कविता उपस्थित रहीं। सिविल अस्पताल मनोरोग टीम के डॉ. उपासना, सुश्री लता और श्री संजीव भी उपस्थित
रहे।
0 Comments