द्रोणाचार्य कॉलेज की छात्रा प्रियंका पिलानिया की उपकप्तानी में भारत ने जीता कबड्डी का गोल्ड मेडल
19वें एशियाई खेलों में आज भारत ने मेडल प्राप्ति का शतक लगाते हुए महिला कबड्डी में 100वां मेडल भारत के नाम किया। हांगझाऊ चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारत की महिला कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने कांटे के मुकाबले में 26 -25 के स्कोर के साथ चीन ताइपे को करारी शिकस्त दी।बताते चलें कि भारत का मुकाबला चीन के साथ ओपनिंग मैच के दौरान 34 -34 के स्कोर से बराबर रहा था।द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज गुरुग्राम की एम पी एड के प्रथम वर्ष की छात्रा जहांगीरपुर(झज्जर) निवासी प्रियंका (उपकप्तान महिला कबड्डी टीम) ने न केवल अपने माता पिता,गुरुजन, व गुरुग्राम कॉलेज का नाम रोशन किया है अपितु समस्त भारत को गोरांवित भी किया है।
इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सिंह अंतिल ने खिलाड़ी प्रियंका को बधाई संप्रेषित की है और बताया है कि भारत आने पर इस छात्रा का कॉलेज में भव्य स्वागत किया जाएगा।उन्होंने कॉलेज की प्रोफेसर एवं कबड्डी टीम की कोच अर्जुन अवार्डी सुनील डबास को भी बधाई दी। द्रोणाचार्य कॉलेज के अनुशासन एवं मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने हमें बताया कि डॉ डबास ने सन 2019 से 2023 के बीच इस टीम को कोचिंग दी थी।बतौर सुनील डबास विश्व के नौ देशों ने महिला कबड्डी टीम में हिस्सा लिया था।ईरान और चीन ताइपे की टीम ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।लेकिन भारत की महिला टीम ने अपना परचम लहराकर विपक्षी टीमों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया।इस दौरान प्रियंका की भूमिका निर्विवाद सराहनीय रही।कॉलेज में इस समय खुशी की लहर है।
0 Comments