भगवान श्रीराम के आदर्शों से मिलती है सार्थक जीवन की प्रेरणा: डॉ मुकेश शर्मा

 भगवान श्रीराम के आदर्शों से मिलती है सार्थक जीवन की प्रेरणा: डॉ मुकेश शर्मा 

रामलीला मंचन में पहुंचे रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने सभी नागरिकों को शारदीय नवरात्रि और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी 

गुरुग्राम: सिद्धेश्वर रामलीला कमेटी सिलोखरा के प्रधान विजय नेता के मार्गदर्शन में गांव सिलोखरा में आयोजित रामलीला मंचन में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे रोटरी ब्लड बैंक गुरुग्राम के प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा ने रामलीला कमेटी और दर्शकों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया। डॉ मुकेश शर्मा ने कहा कि जीवन को सार्थक बनाने के लिए भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करना जरूरी है। भगवान श्रीराम ने कभी मर्यादा को भंग नहीं किया, इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से भी जाना जाता है। भगवान विष्णु के अवतार प्रभु श्री राम ने एक अच्छे पुत्र, भाई, पिता और पति की भूमिका का निर्वहन कर हमें संदेश दिया कि हम सभी मनुष्यों को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। प्रभु श्री राम ने एक पुत्र के रूप में जहां अपने माता पिता को धन्य किया, वहीं एक पति के रूप में माता सीता को केवल एक ही विवाह करने का वचन देकर एक अच्छे पति होने का भी संदेश दिया। पिता के वचन की पूर्ति के लिए उन्होंने बनवास जाना भी स्वीकार किया। भगवान श्री राम के आदर्शों को अपनाने से हमारा जीवन धन्य होगा। रामलीला कमेटी के प्रधान विजय नेता ने मुख्य अतिथि डॉ मुकेश शर्मा के साथ सभी उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जयकिशन शर्मा, देवीराम, अंतर शर्मा, वेदराम, रामकरण, रणवीर, रामपत, धर्मवीर शर्मा आदि काफी लोग मौजूद रहे और सभी ने भगवान श्री राम के आदर्शों का अनुसरण करने की वचनबद्धता दोहराई।

Post a Comment

0 Comments