योगीराज में बागपत मे सडक़ पर कब्जे को लेकर बढ़ा विवाद, आंदोलन का ऐलान

 बागपत मे सडक़ पर कब्जे को लेकर बढ़ा विवाद, आंदोलन का ऐलान


*बागपत* ::- फैजपुर निनाना से बिहारीपुर तक सडक़ की जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर रविवार को बिहारीपुर गांव में पंचायत हुई और अधिकारियों से शिकायत के बाद भी पेमाइश नहीं कराए जाने पर रोष जताया गया। इसके साथ ही आंदोलन की चेतावनी दी गई। वहीं विवाद बढ़ने से दोनों गांवों के लोगों के बीच भी तनातनी बढ़ती जा रही है। फैजपुर निनाना से बिहारीपुर तक की सड़क का निर्माण कार्य 88 लाख रुपये से कराया जा रहा है। इसका निर्माण एक साल पहले रोक दिया गया था जो पिछले महीने शुरू हुआ था। लेकिन बिहारीपुर के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को यह कहते हुए रोक दिया कि सड़क की जमीन पर फैजपुर निनाना के कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम है और उस सड़क से दो वाहन भी नहीं बच सकते है। इसलिए पहले जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए और उसके बाद सड़क का निर्माण कराया जाए। इसके लिए बिहारीपुर गांव के ग्रामीण कई बार अधिकारियों से मिले, लेकिन उसके बावजूद जमीन की पेमाइश नहीं कराई जा रही है। तहसीलदार पर सुनवाई तक नहीं करने का आरोप लगाया। इस तरह अधिकारियों की कार्यप्रणाली के विरोध में बिहारीपुर में रविवार को पंचायत हुई। जहां फैसला लिया गया कि ग्रामीण मंगलवार को एसडीएम से मिलेंगे। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। बागपत तहसील के ग्राम बिहारीपुर में हुई पंचायत

सुनील चौधरी के घेर में हुई निनाना बिहारीपुर मार्ग पर अवैध क़ब्जे को हटवाने के लिए बनवाई गई रणनीति

गाँव के सैंकड़ो लोग पंचायत में शामिल रहे

इस मौके पर सुनील,अरविंद,तेजपाल, कर्मवीर, राजवीर, तेजवीर, ब्रजवीर,जगदीश, जीता,आनन्द,अनुज तँवर, योगेंद्र बिल्लू, राजकुमार, सतवीर पण्डित,लाला, अशोक,राजबीर,ऋषिपाल चौधरी, रामबीर, ऋषि,सुभाष, महेशु, धीरसिंह, देशबीर आदि शामिल रहे।



Post a Comment

0 Comments