सिविल डिफेंस सेवा में शामिल हों स्वयसेवक

सिविल डिफेंस सेवा में शामिल हों स्वयसेवक

गुरुग्राम, 15 अक्तूबर 2023 ।

आज सिविल डिफेंस गुरुग्राम के पुनर्गठन, पुनर्सरचना एवं विस्तारीकरण के लिए एनसी शर्मा चीफ वार्डन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक मे सिविल डिफेंस गुरुग्राम के वरिष्ठ वार्डन शामिल हुए। 

सिविल डिफेंस की वार्डन स्वयंसेवकों की टीम गुरुग्राम प्रशासन के साथ सदैव बेहतर प्रयासों के साथ समाज की सेवा के लिए तैयार रहती है। इस टीम ने समाज सेवक की भूमिका निभाते हुए हर सम्भव आवश्यक कदम उठाये हैं ताकि इस नागरिक सुरक्षा की टीम को और बेहतर एवम सुदृढ बनाया जा सके।

सिविल डिफेंस गुरुग्राम की टीम को ओर विस्तार देने के लिए अन्य स्वयसेवकों को भी शामिल किया जायेगा। कोई भी नागरिक इसमें शामिल होकर अपनी सेवा देना चाहता है तो वह सिविल डिफेंस गुरुग्राम के डिप्टी कंट्रोलर कार्यालय से 0124 -2322136 पर संपर्क कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments