खराब सड़क की हालत को लेकर एमसीजी कमिश्नर से मिले श्रीपाल शर्मा

 


कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया  कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र सरस्वती एनक्लेव गाडौली और सैकड़ो स्थानीय लोग आज पटौदी रोड पर इकट्ठा हुए और उमंग भारद्वाज चौक से गाडौली तक जो रोड की हालत है 



उसके बारे में सामूहिक रूप से डिस्कशन करके एमसीजी कमिश्नर से मिलने पहुंचे लेकिन कमिश्नर साहब कार्यालय में न मिलने की वजह से एक्शन गोपाल कलायत से मिले उनको समस्या से अवगत करवाया और अपना लिखित ज्ञापन भी दिया गोपाल जी ने कहा कि आज ही आपके क्षेत्र में JE पहुंचेंगे और इस समस्या का समाधान करेंगे अगर यह समस्या हल नहीं हुई तो 11 अक्टूबर बुधवार को फिर दोबारा मीटिंग होगी और कार्यक्रम तय किया जाएगा आज मुख्य रूप से कादीपुर वेलफेयर एसोसिएशन व शहीद यादगार मंच के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा महावीर यादव कल्याण बढ़ाना राजेंद्र बंटू कश्मीर रणवीर अत्रि रामनिवास आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments