गुरुग्राम पुलिस द्वारा “लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 गुरुग्राम” में एक कार्यशाला का आयोजन किया

 अब तो नारी वीर बन,

शक्ति का प्रतीक बन

आज दिनांक 16 नवंबर को गुरुग्राम पुलिस द्वारा “लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 गुरुग्राम” में एक कार्यशाला का आयोजन किया |

 


इस कार्यशाला में दुर्गाशक्ति की पुलिस टीम भी शामिल रहीं |

हरियाणा शिक्षा विभाग में सहायक निर्देशक के पद पर कार्यरत श्रीमती संगीता दास ने मुख्य वक्ता के रूप में   जेंडर आधारित हिंसा को कम करने की नीतियाँ और महिलाओं को कानून में किए गए महिला सुरक्षा के प्रावधान के बारे में जागरूक किया और महिला सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देने की आवश्यकता को महत्वपूर्ण बताया |  महिला स्टाफ को “सामाजिक नेटवर्किंग साइटो के खतरों से बचने के तरीके” बताये गए | कार्यशाला के दौरान महिलाओं को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के खिलाफ़ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया|



गुरुग्राम पुलिस की इस कार्यशाला का मिशन यह है कि महिलाएं आत्मिक तथा भौतिक उत्पीड़न एंव भेदभाव के खतरों से मुक्त जीवन बितायें।

जिसमे स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दीपेंद्र कौर जी भी उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments