गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 22 नवंबर से ,देश-विदेश से जुटेंगे सैकड़ों विद्वान
गुरुग्राम विवि के डिपार्टमेंट ऑफ़ केमिस्ट्री द्वारा विश्वविद्यालय परिसर सेक्टर 51 में 'रसायन विज्ञान में विविधता और समावेशिता' विषय पर 22 और 23 नवंबर को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन एमएस यूनिवर्सिटी,भरतपुर,राजस्थान के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र करेंगे एवं इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीएसआईआर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. राम विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि एसी-क्यूसीआई, एनएबीईटी के अध्यक्ष,डॉ. जी.के पांडेय होंगे। दो दिनों तक तक चलने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार करेंगे। इस सम्मेलन में देश विदेश से छात्र,शिक्षक,शोधकर्ता समेत बड़ी संख्या में प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे एवं 'रसायन विज्ञान में विविधता और समावेशिता' के क्षेत्र में अवसरों और चुनावतियों पर विचार विमर्श करते हुए नई राह तलाश करेंगे।
0 Comments