कारपेट पर खड़े होकर फीता काटने वाले मंत्री और मुख्यमंत्री शहर का भी दौरा करें : पंकज डावर
----- गंदगी के ढेर पर बैठकर गुरुग्राम वासी दिवाली मनाने को मजबूर
गुड़गांव 10 नवंबर
गुड़गांव में अंडरपास का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री द्वारा गुड़गांव में सफाई व्यवस्था पर कोई कदम न उठाए जाने को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने जमकर हमला बोला,
पंकज डावर ने कहा कि गुरुग्राम में जब भी हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री आते हैं वह पहले से तय किसी कार्यक्रम को लेकर ही पहुंचते हैं, आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री वाटिका चौक अंडर पास का उद्घाटन करने एक साथ पहुंचे मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के आगमन पर उद्घाटन स्थल पर पहले से कारपेट था और उस क्षेत्र में एक दिन पहले से ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई थी लेकिन दिवाली के अवसर पर शहर के दूसरे स्थान पर जो गंदगी भरे हालात हैं क्या इस हालात पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को एक बार अपने अधिकारियों से बात करने की जरूरत नहीं थी,
पंकज डावर ने कहा कि बीते 1 साल से गुड़गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं बीते करीब दो महीने से निगम के 3200 से अधिक कर्मचारी धरने पर बैठे हैं उनकी भी कोई सुनवाई इस सरकार में नहीं हो रही है पंकज डावर ने कहा कि जो कर्मचारी धरने पर बैठे हैं उनकी मांग को तुरंत मान लेना चाहिए और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए, इसके साथ ही यहां से सांसद और केंद्र में मंत्री तथा हर सप्ताह गुड़गांव पधारने वाले मुख्यमंत्री को भी शहर का जायजा लेना चाहिए कि शहर में आम जनता किन हालातो से गुजर रही है,
फोटो कैप्शन
पंकज डावर
0 Comments