युवा टीम वाल्मीकि कादीपुर और वाल्मीकि समाज कादीपुर के संयुक्त तत्वाधान मे समाज सेवी श्री महावीर यादव जी के स्वागत ठीक होली मिलन की तर्ज़ पर दीपावली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें आदिगुरु आदिकवि रामायण के रचयेता भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं के प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को दीपावली की शुभकामनायें दी गई | समाज सेवी श्री महावीर यादव जी ने अपने वक्तव्य मे भगवान वाल्मीकि जी व भगवान श्रीराम को मानने की ही नही बल्कि इन्हे जानने और इनकी शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी | उन्होंने इस खास अवसर पर मौजूद सभी लोगों से इस बात की अपील की कि सभी युवा साथी प्रदूषण रहित दीपावली मनाए ताकि प्रदूषण की बढ़ती इस विकट समस्या को भी थामा जा सके |
आगे उन्होंने अयोध्या मे बन रहे भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि यह मंदिर जल्द ही मौज़ूदा भाजपा सरकार द्वारा केवल देश को ही नही बल्कि पूरी दुनियां को समर्पित किया जाएगा | उन्होंने कार्यक्रम मे मौजूद लोगों को यह आश्वासन दिया की मै आपकी सेवा के लिए आधी रात को भी तैयार रहूंगा | उन्होंने आगे कहा कि मै लोगों से झूठे वायदे नही करता मुझे यदि आपने जन सेवा का मौका दिया तो पूरे क्षेत्र मे माननीय मोदी जी की नीति सबका साथ सबका विकास के तहत क्षेत्र मे बिना भेदभाव के कार्य कराने का सफलतम प्रयास होंगे |
कार्यक्रम मे पूर्व प्रधान वाल्मीकि समाज कादीपुर से श्री हजारी लाल जी, पूर्व मंदिर प्रधान श्री नरेश मुन्नी जी, वर्तमान मे मंदिर प्रधान श्री मुनि लाल जी, वाल्मीकि समाज के प्रधान श्री कमल प्रधान जी, श्री सुरते जी, श्री राजू जी,श्री मुकेश जी,पूर्व पंच श्री प्रवीण कुमार जी, युवा वाल्मीकि टीम कादीपुर के प्रधान श्री विवेक जी के साथ श्री शेखर उजीनवाल जी, श्री सन्नी जी, श्री संदीप जी,श्री दीपक जी, श्री शंकर जी, श्री रोहित जी, श्री पवन कुमार मुरली जी,श्री कमल कप्तान जी,श्री मोनू पेंटर जी, टीम महावीर से श्री सुनील शर्मा जी, श्री संजय जी भवानी एन्क्लेव, श्री आनंद जी, श्री रोहित जी, श्री राकेश जी, श्री सत्ते कैमरा मैन जी,श्री विक्की जी,श्रीराम अगरबत्ती से प्रबंधक श्री गौरव सैनी जी,श्री सुन्दर जी,सरस्वती एन्क्लेव से साहिल जी, श्री रोबिन जी आदि गणमान्य लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |
0 Comments