हरियाणा पुलिस है हमारे संग के उद्घोष के साथ नारी सुरक्षा की तैयारी
गुरुग्राम पुलिस के द्वारा महिलाओं के लिए गुरुग्राम शहर को सुरक्षित बनाने की मुहिम जारी है| इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 6 नवंबर 2023 को गुरुग्राम पुलिस द्वारा राजकीय वरिष्ठ मॉडल संस्कृति स्कूल, सेक्टर 43 में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में महिला थाना पूर्व, सेक्टर 51 की थाना अध्यक्ष श्रीमती सुमन के साथ पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। सुशांत लोक पुलिस थाना की भी महिला अधिकारी ने भी इसमें शिरकत की।
श्रीमती संगीता दास जो कि हरियाणा शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, ने “मुख्य वक्ता” के रूप में अपने कविता और पी.पी.टी. के माध्यम से जेंडर आधारित हिंसा को कम करने की नीतियाँ और महिलाओं को कानून में की गयी महिला सुरक्षा के प्रावधान के बारे में जागरूक किया।
कार्यशाला में उपस्थित प्रत्येक प्रतिभागियों के फ़ोन में 112, ऐप डाउनलोड किया गया ताकि वो ज्यादा से ज्यादा पुलिस की मदद लेकर अपने आप को सुरक्षित रखें और आगे जन-जनतक ये सन्देश पहुंचाते रहे | इस कार्यशाला में महिला पुलिस अधिकारियों ने सभी प्रतिभागी छात्राओं और महिला स्टाफ को महिला सुरक्षा के लिए “आत्मरक्षा तकनीकी की शिक्षा” और “सामाजिक नेटवर्किंग साइटो के खतरों से बचने के तरीके” बताये एंव उन्हें सुरक्षित माहौल प्रदान करने का वादा किया, ताकि वे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकें।
0 Comments