मत्स्य से कल्कि तक के अवतार को ग्रीनवुड स्कूल के बच्चों ने किया मंचित
-ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में भव्यता से मनाया गया वार्षिकोत्सव
-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मत्स्य से कल्कि तक दशावतार कार्यक्रम रहा बेहद खास
-बच्चों ने अपनी प्रतिभा से बड़े कलाकारों की तरह दी पेशकश
गुरुग्राम। सेक्टर-9 में स्थित ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ योगा व अन्य प्रेरणादायी कार्यक्रमों से बच्चों ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में भगवान विष्णु के दैवीय स्वरूपों पर आधारित दशावतार विषय पर मत्स्य से कल्कि तक कार्यक्रम बेहद ही खास रहा। संभवत: ऐसी पहली बार हुआ कि बच्चों ने इस तरह का धार्मिक आयोजन करके अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया हो।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी एसपी गुप्ता ने शिरकत की। स्कूल की अध्यक्षा सरिता कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा तथा समारोह में पधारे सभी अतिथिगण ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रबंधन समिति के सभी गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रधानाचार्या ने सभी का स्वागत किया। वार्षिकोत्सव का आगाज छात्रों ने स्वागत गीत की भव्य एवं मनमोहक प्रस्तुति द्वारा किया। प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा द्वारा इस सत्र की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी गई व छात्रों की उपलब्धियों से सबको अवगत कराया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।
ब्रह्मांड के संरक्षक भगवान विष्णु को हर युग में सृष्टि एवं अपने भक्तों के उद्धार, दुष्टों के विनाश और धर्म के सिद्धांतों को पुन: स्थापित करने के लिए अवतार लेने पड़े हैं। आज कलयुग में धरती पर दिन-प्रतिदिन अधर्म और अराजकता का साम्राज्य फैल रहा है। नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपने अंदर विद्यमान भगवान को पहचानकर अपने मन में धर्म की स्थापना करें। यही प्रेरणा देने व धार्मिक संस्कारों को जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम दशावतार की थीम पर हुआ। विद्यालय के छात्रों ने भगवान विष्णु जी के विभिन्न अवतारों पर नृत्य, संगीत, अभिनय जैसे अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों को बड़े रोचक तरीके से प्रस्तुत किया तथा भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार से कल्कि अवतार तक के आध्यात्मिक स्वरूपों को प्रस्तुत करते हुए दर्शकों को मुग्ध कर दिया।
विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि एसपी गुप्ता ने छात्रों की प्रस्तुति की बहुत सराहना की। उन्होंने छात्रों को संदेश देते हुए भविष्य में इसी प्रकार के कार्य करते हुए अपने साथ-साथ समाज का विकास करने की प्रेरणा दी। स्कूल की अध्यक्षा सरिता कुमार तथा प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा ने भी इस समारोह द्वारा समाज में जागृति लाने के लिए किए गए छात्रों तथा अध्यापकों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने अपने स्कूल के छात्रों को दशावतार के महत्व व उपयोगिता के बारे में बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा समाज के लोगों में जागृति लाने व समाज का विकास करने की प्रेरणा दी।
0 Comments