गुरुग्राम के विकास में पूर्वांचल के लोगों का है बड़ा योगदान : मुकेश शर्मा पहलवान

 पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना मंच समिति ने किया कार्यक्रम का आयोजन


गुरुग्राम के विकास में पूर्वांचल के लोगों का है बड़ा योगदान : मुकेश शर्मा पहलवान

गुरुग्राम। सामाजिक संस्था पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति द्वारा श्री शीतला माता भव्य छठ महोत्सव का आयोजन शीतला माता मंदिर के पार्किंग ग्राउंड में किया जा रहा है। संस्था के महासचिव संत कुमार ने बताया कि घाट पर पूजा के लिए सभी आवश्यक कार्य लगभग पूरी हो चुका है जिसमें तालाब का निर्माण सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच, लाइट एवं पार्किंग स्थल का व्यवस्था पूर्ण कर लिया गया है। तालाब में पानी भर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी मुकेश शर्मा पहलवान शामिल हुए। विवेकानंद आरोपी केंद्र के अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, कुलभूषण भारद्वाज, ओके मिश्रा, संयोजक बीएन लाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम में आरती भी की। मुकेश शर्मा पहलवान ने कहा कि गुरुग्राम के विकास में पूर्वांचल के लोगों का बड़ा योगदान है। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बड़ी मेहनत कर शहर को विकसित बनाने में अपना योगदान दिया। गुरुग्राम में कंपनियों में भी पूर्वांचल के लोगों की अच्छी-खासी संख्या है। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि गुरुग्राम को विकसित करने में पूर्वांचल समाज की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का छठ पर्व अहम पर्व है। यह पर्व सबको एक सूत्र में पिरोकर रखता है। संत कुमार ने बताया कि भोजपुरी गायक छोटू राजा भोजपुरी व हिंदी के गीत संगीत के प्रस्तुति देंगे। गायत्री नाट्यशाला द्वारा बच्चों की नृत्य और झांकी की शानदार प्रस्तुति की जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक बीएन लाल, समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास ओझा, सह कोषाध्यक्ष अनिल यादव, संगठन सचिव बसंत शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश गुप्ता, राजेश यादव, ओम प्रकाश, उपेंद्र कुमार, संजीव शर्मा, अवधेश शर्मा, नारद यादव, सुनील मिश्रा, उपेंद्र यादव आदि जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments