आज द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय क्रिकेट इंटरकालेज टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा।

 आज द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय क्रिकेट इंटरकालेज टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा।

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज टूर्नामेंट

 सेक्टर 9  गवर्नमेंट कॉलेज में चल रहा है। फाइनल में प्रवेश से पहले आज सेमी फाइनल में इंजीनियरिंग कॉलेज मेवात को एक तरफा मुकाबले में हराया।

मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज के खिलाफ टॉस जीतकर कप्तान चिराग सैनी ने पहले बल्लेबाजी चुनी जिसमें सबसे ज्यादा रन उप कप्तान सौभाग्य ने 50 रन करें और रवि ने 46 रन का योगदान दिया

गेंदबाजी करते हुए द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज ने मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज को 112  रनों से हराया।द्रोणाचार्य ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए वही मेवात कॉलेज 51 रन पे ही ऑल आउट हो गई टीम।  जिसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान अमन का रहा जिन्होंने पांच रन देकर 6 विकेट लिए और कप्तान चिराग ने दो महत्वपूर्ण  विकेट झटके।

कोच ड्रा राकेश कुमार ने खिलाड़ियों की पूरे टाइम हौसला अफजाई की। कार्यकारी

प्रिंसिपल  भूप सिंह गौड़,खेल विभागाध्यक्ष ड्रा सुनील डबास ने पूरी टीम को बधाइयां दी और कल होने वाले फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments