स्वयंसेवकों ने पटाखे रहित दिवाली मनाने का संकल्प लिया.
गुरुग्राम। रेखा वैष्णव
आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम में एनएसएस यूनिट द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कणवा के मार्गदर्शन में किया जिसमे पटाखे रहित दिवाली मनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सदर बाजार के दुकानदारों को जागरूक करने हेतु एक रैली का आयोजन भी किया इस रैली को विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कणवा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे की प्रार्थना सभा में दिवाली पर पटाखे ना जलाने की शपथ दिलाई गई ! दिवाली पर पटाखे ना जलाएं इस पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई l आज स्वच्छता अभियान भी चलाया गया प्रधानाचार्य के साथ साथ स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ कैंप में बढ़ चढ़कर सभी गतिविधियों में भाग लिया और कैंप का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी स्नेह व वरिष्ठ प्राध्यापक राम किशन वत्स भी मौजूद रहे.
0 Comments