डीपीजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ विज्ञान-उत्सव का आयोजन

डीपीजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ विज्ञान-उत्सव का आयोजन।

गुड़गांव के सेक्टर 34 में स्थित डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान-उत्सव 2023 का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त गुरुग्राम एनसीआर के अनेक स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस विज्ञान उत्सव में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें पोस्टर प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, डिबेट और विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

विज्ञान उत्सव आयोजन में भारत की प्रसिद्ध वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी पेनेशिया बायोटेक के एसोसिएट डॉयरेक्टर अमूल्य कुमार पण्डा ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति से विज्ञान उत्सव की शोभा बढ़ाई। नई दिल्ली के आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज की प्रोफेसर डॉ उर्मि बाजपेयी, रामलाल आनंद कॉलेज की प्रोफेसर डॉ प्रेरणा दीवान, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ वंदना गुप्ता, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ विनोद सिंह और टेक महिन्द्रा के मार्केटिंग मैनेजर मि. हर्ष कुहाड़ जी जज के रूप में शामिल हुए।



इस एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित करके एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी की के क्षेत्र में दूरदर्शिता दिखाते हुए कॉलेज की प्रबंधन कमेटी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रीति गहलोत तथा जनरल सेक्रेटरी सुरेंद्र गहलोत एडवोकेट ने अपने कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा स्थानीय स्कूली छात्र समुदाय को अपनी तकनीकी कौशल विकसित करने हेतु ये मंच प्रदान किया। इस आयोजन का निर्देशन कॉलेज के डॉयरेक्टर प्रोफेसर आर सी कुहाड़ जी ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के रजिस्ट्रार टी आर  नरूला, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल के एस ठाकरान, डीन डॉ मुकेश यादव, टीपीओ स्वाती भारद्वाज शामिल रहीं। इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भावना और यश धनखड़ ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर किया।

इस एकदिवसीय विज्ञान उत्सव में गुरूग्राम एनसीआर के अनेकों स्कूल के छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके अध्यापक भी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों के समक्ष अपने स्वागत भाषण के दौरान कॉलेज के जनरल सेक्रेटरी श्री सुरेंद्र गहलोत एडवोकेट ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा विज्ञान उत्सव में उनकी भागीदारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कॉलेज की एमडी डॉ प्रीति गहलोत ने सभी विद्यार्थियों को तथा सभी शिक्षकों की प्रतिबद्धता की तारीफ की और उन्हें बताया कि डीपीजी आईटीएम इंजीनियरिंग कॉलेज समय-समय पर इस तरह का आयोजन करता रहता है।

आज के समारोह के मुख्य अतिथि श्री अमूल्य कुमार पण्डा ने कहा कि विज्ञान उत्सव एवं टेक्निकल एग्जिबिशन आज के समय में तकनीकी उन्नति और नवाचार का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि विज्ञान उत्सव एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हमारे देश के युवाओं को विज्ञान और तकनीकी में गुणवत्ता को दुनिया के साथ साझा करने का मंच प्रदान करता है। हम ऐसे आयोजनों के माध्यम से तकनीकी क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभाओं को याद करके उनके योगदान का अनुभव कर सकते हैं।

इसमें पोस्टर प्रेजेंटेशन, इन्नोवेटिव कॉन्सेप्ट को प्रस्तुत करने वाले तथा वाद विवाद में प्रथम और द्वितीय आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लॉयंस पब्लिक स्कूल की छात्रा वैभवी आर्य, द्वितीय स्थान पर स्कॉटिस हाई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र आदित्य सिंह चौहान और तृतीय स्थान पर बाल भारती पब्लिक स्कूल की छात्रा कनक यादव विजयी रहीं। आइडिया प्रजंेटेशन में प्रथम स्थान पर प्रेसीडियम स्कूल के छात्र अचिन्य एस अययर एवं रियान सचदेवा, द्वितीय स्थान पर स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अर्नव गोयल, तृतीय स्थान पर ओएलएफ स्कूल के छात्र धीर जॉली विजयी घोषित हुए। साइंस प्रोजेक्ट में ग्लोबल पब्लिक स्कूल की छात्रा कामिनी और छात्र दीशांत ने प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं द्वितीय स्थान पर गोल्ड फील्ड स्कूल के छात्र राघव एवं आयुष भट्ट एवं तृतीय स्थान पर गर्व.गर्ल्स सी.से. स्कूल जैकबपुरा की छात्रा दिव्या ने जीत दर्ज की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ग्रीनवुड स्कूल की छात्रा रसिका, द्वितीय स्थान पर एस.एन सिद्धेश्वर स्कूल की छात्रा निकिता एवं तृतीय स्थान पर ओएलएफ स्कूल के छात्र जतिन भट्ट विजयी रहे। प्रोत्साहन का पुरस्कार अमिठी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 46 के छात्रों देव गहलोत एवं थान सिंह कौशिक को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ भावना, डॉ रिम्मी सिंह, यश धनकड़, डॉ सारिका, रश्मि वर्मा, मोनिका ठाकरान, वंदना कौशिक, मीनाक्षी गुप्ता, आकांक्षा कुलश्रेष्ठ, देवजानी भट्टाचार्य, डॉ हिमानी गुप्ता, प्रवीन मेहता, डॉ सपना डडवाल, डॉ प्रभा आर्या, सागर पारुथी, नेहा शर्मा, डॉ सिम्पी मेहता, रेनू वढेरा, गरिमा चौधरी, लीना, भूदेव दीक्षित, अभी बंसल, हरदीप ठाकरान, अविक्षित शर्मा, हर्शिता, मेघा,, नेहा माथुर, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments