महिला शक्ति मंच गुरुग्राम की संस्थापक व अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि लक्ष्मण विहार में गत दिनों ललिता नामक महिला की सोने की चेन गिर गई थी और उसको पता नहीं लगा लेकिन आज भी ईमानदारी जिंदा है इसका उदाहरण हमारे यहां कन्हैया ज्वेलर्स भाई पवन सोनी ने ललिता बहन को एक लाख रुपए की सोने की चेन सभी महिलाओं के बीच में वापस लोटा कर दिया और ईमानदारी की मिसाल पेश की जिससे ललिता बहन पत्नी ऑफ नरेंद्र गली नंबर 126 को अत्यधिक खुशी हुई और सभी को मिठाई खिलाई महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष व टीम में शामिल सभी महिलाओं ने पवन सोनी को उनकी ईमानदारी की तारीफ करते हुए सोलओढ़आकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया ताकि भविष्य में ईमानदारी की ऐसी शानदार परंपरा बनी रहे पैसा तो आता जाता रहता है लेकिन मान सम्मान बहुत बड़ी बात है आजकल कुछ लोग पैसे को अहमियत देते हैं लेकिन सच्चाई ईमानदारी से जो सम्मान मिलता है उसकी खुशी ही कुछ अलग होती है सभी महिलाओं ने धन्यवाद करते हुए सम्मान किया सम्मानित करने में मुख्य रूप से संतोष श्रीपाल शर्मा मंजू कौशिक पिंकी सुषमा नंदिनी ललिता सुनीता चौहान रजनी संगीता बिंदिया रेखा पूनम आदि शामिल रही
0 Comments