कहां गए पक्के फर्श पर झाड़ू लेकर फोटो खिंचवाने वाले नेता : पंकज डावर
जब से हरियाणा बना इतनी गंदगी कभी नहीं देखी गुरुग्राम में
गुड़गांव 14 नवंबर
हरियाणा का निर्माण हुए करीब 57 साल हो गए आज तक हमने साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में इतनी गंदगी पहले कभी नहीं देखी शहर नया हो या पुराना क्षेत्र कोई भी हो गंदगी पीछा ही नहीं छोड़ रही यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का
शहर में चरमराई सफाई व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और पूछा कि कहा है चुनाव के समय पक्के फर्श पर खड़े होकर झाड़ू के साथ फोटो खिंचवाने वाले नेता, पंकज डावर ने कहा बीते कुछ महीने से सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं उसके बाद से ही शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है यह सरकार सफाई कर्मियों की ना तो कोई मांग मान रही है ना ही कोई सुनवाई कर रही है सरकार चाहती तो सफाई कर्मचारियों के नेताओं से बात करती और उन्हें उनकी मांगों को लेकर समझा सकती थी लेकिन सरकार में बैठे नेताओं को गुरुग्राम की सफाई व्यवस्थाओं से जैसे कोई लेना-देना ही नहीं है जबकि हरियाणा प्रदेश का गुरुग्राम एक ऐसा शहर है जहां हर सप्ताह प्रदेश के सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्री यहां के केंद्रीय मंत्रियों का आवागमन रहता है ऐसा भी नहीं है कि सरकार में बैठे यह नेता शहर की इन समस्याओं से अनभिज्ञ हो बावजूद इसके कोई भी नेता इस समस्या पर कुछ भी नहीं बोल रहा है।
फोटो कैप्शन
पंकज डावर
0 Comments