मिशन : सड़क से आसमान
कड़कती ठंड हो या तेज धूप या फिर तेज बारिश और आंधी तूफान , हम सब तो अपने अपने घरों में सुकून से बैठे हुए रहते है । पर वहीं समाज का दूसरा सच है झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले वो परिवार , जिनके लिए सिर्फ जिंदगी जीना भी एक चुनौती है ।
अगर मौसम , धूप बारिश की चुनौती को पार भी कर लें , तो दूसरी चुनौती उनके सर पर हर वक्त मंडराती रहती है वो है शहरी सौंद्रीकरण । जिसके चलते समय समय पर उन लोगो को अपना स्थान छोड़ कर दूसरी जगह पर बसावट करनी पड़ती रहती है । सौंद्रीकरण के खिलाफ नही है हम , पर इसका हल निकालना हम प्रदेश एवम देशवासियों का की है । भगवान ने हमको मनुष्य जीवन दिया है । इस मनुष्य जीवन का असली अर्थ है दूसरो के लिए जीना
तो इसी बात को मन में रखते हुए मिशन सड़क से आसमान के संयोजक प्रशांत शर्मा ने सोचा कि क्यों न हम झुग्गी के बच्चो को इस काबिल बना दें ताकि यह एक अच्छी नौकरी करके अपने परिवार को झुग्गी से उठाकर कम से कम एक किराए के मकान तक तो ले आएं । ये करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ बच्चो को बारवीं कक्षा तक पढ़ा कर एक साधारण नौकरी पर लगवाया जाए ।
इस मिशन का पहला चरण 6 महीने में पूरा होगा , जिसमे झुग्गी के 6 बच्चो को इतना सक्षम बनाया जायेगा ताकि वह स्कूली पढ़ाई पढ़ सकें और जैसे ही बच्चे स्कूली पढ़ाई पढ़ने में समर्थ हो जायेंगे , मिशन सड़क से आसमान के सदस्यों के सहयोग से उनका दाखिला गुरुग्राम के बड़े प्राइवेट स्कूलों में करवाया जायेगा।
पिछले 8 वर्षो से प्रशांत शर्मा झुग्गी के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। बच्चो के अलग अलग प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाते रहें हैं। जैसे 15 अगस्त , 26 जनवरी , दिवाली , भगत सिंह जयंती आदि ।
अगर मिशन सड़क से आसमान के मुख्य सदस्यों की हम बात करें तो वो हैं:
1. ललित यादव ( उर्फ लल्ली)
2. आकाश कुमार ( उर्फ मुस्सी)
3. योग गुरु कविता शर्मा।
4. वरिष्ठ लेखक मोहन कृष्ण भारद्वाज जी ( रिटायर शिक्षक केंद्रीय विद्यालय)
5. अनुपम आचार्य जी ( विधि प्रोफेसर , MDU )
6. चेयरमैन नगर निगम ब्रह्म् यादव जी
7. मिस्टर वर्ल्ड लोकेश राजपूत जी।
8. प्रैक्टिस अधिवक्ता चेष्टा गौतम।
9. डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर आर.एस भाट
एवम और भी गणमान्य व्यक्ति
0 Comments