GU के चौथे युवा महोत्सव का समापन, 44 तरह की स्पर्धाओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
गुरुग्राम विवि. के छात्रों ने 22 विधाओं में किया शानदार प्रदर्शन, पृथ्वी एवं गीतांजलि ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा
रविवार 5 नवंबर को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय चौथे युवा महोत्सव का द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में समापन हो गया है । समापन समारोह में मुख्य अतिथि आनंद मोहन शरण अतिरिक्त मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार एवं विशिष्ट अतिथि गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति ने बताया कि 3 नवंबर से शुरू हुए तीन दिवसीय युवा महोत्सव 'शंखनाद' 4 में गुरुग्राम विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 20 कॉलेजों के 1165 से अधिक प्रतिभागियों ने 44 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी कला-कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज,गुरुग्राम ने जीती। गुरुग्राम विवि. ने पृथ्वी एवं गीतांजलि ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया । हरिदास ट्रॉफी गवर्नमंट कॉलेज गर्ल्स ने जीती ।
शंखनाद-4 में गुरुग्राम विवि के छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। जहां गुरुग्राम विवि के छात्रों ने शास्त्रीय नृत्य, भारतीय शास्त्रीय संगीत (उदाहरण) (स्वर वाद्य), ग़ज़ल/गीत/भजन, एकल नृत्य (लोक) महिला, वन-एक्ट-प्ले, माइम, बहस (हिन्दी), बहस (अंग्रेजी), क्ले मॉडलिंग,डाक्यूमेंट्री, जुलूस,सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री-वन एक्ट प्ले, की प्रतियोगिता में पहला स्थान एवं क़व्वाली, वेस्टर्न वोकल (एकल), लोक गीत (हरियाणवी), लोक गीत (सामान्य),एकल नृत्य (लोक) पुरुष, स्किट हरियाणवी, शार्ट फिल्म, काव्य पाठ (पंजाबी) उर्दू , हरियाणवी, में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इस मौके पर उपस्थित गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि अधिकतम प्रतियोगिताओं में हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि कोई भी प्रतिभागी या तो जीतता है या वह सीखता है, हारता कभी नहीं है।
0 Comments