अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा व फेडरेशन के साथी डीसी को ज्ञापन देते हुए
कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया आज हमारी फेडरेशन की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम ए डी सी हितेश कुमार मीणा जी को ज्ञापन सोपा और डी सी साहब को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया जो कि उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए जॉइंट कमिश्नर को प्रेषित किया कादीपुर बसई ऐसे औद्योगिक क्षेत्र हैं जो कि लगभग 35 वर्षों से बसे हुए है लेकिन किसी प्रकार की कोई मूलभूत सुविधा नहीं है सिविर लाइन नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में कंपनीयो में पानी भर जाता है सभी गलियां कच्ची हैं आने जाने के रास्ते बंद हो जाते हैं
नगर निगम की तरफ से कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आज तक नहीं पहुंची इन समस्याओं को पहले भी हम अवगत करा चुके हैं इंडस्ट्रियल एरिया को नियमित करने के बारे में भी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ दूसरा श्रीपाल शर्मा ने बताया कि सेक्टर 10 उमंग भारद्वाज चौक से गाडौली तक मेंन पटौदी रोड का बहुत बुरा हाल है जिससे आए दिन जाम लगता है और दुर्घटना होती रहती हैं पहले भी एक ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है आगे ऐसी कोई घटना ना हो आम जनता को परेशानी ना हो इसलिए हम सरकार व प्रशासन से निवेदन करते हैं ईन समस्याओं पर तुरंत संज्ञान ले और जल्द से जल्द समाधान करवाने का कष्ट करें ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन जी आई ए के अध्यक्ष जे एन मंगला कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा; कल्याण सिंह बढ़ाना; राजवीर यादव; राजेंद्र सिंह; कश्मीर सिंह; महिपाल; सुनील; हितेश अरोड़ा आदि साथ में रहे