वृंदावन ।
गोधुली पुरम स्थित श्री हरि दास धाम मे अध्यातम रक्षा मंच बैठक परम वितराग संत अध्यातम के पुरोधा बाबा संत श्री हरिदास जी की अध्यक्षता मे हुई जिसमे भगवान श्री राधा कृष्णा की ब्रज 84कोस लीला मे ब्रज रज को अमाजोन ऑनलाईन गोपी कृष्णा पूजन भंडार के द्वारा श्री कृष्ण की स्वरूपा ब्रज रज रानी को ऑनलाइन बेचा जा रहा हैं, इस से समस्त सनातन धर्मावलंबियो मे आक्रोश व्यापात हैं अध्यात्म रक्षा मंच के संस्थापक पंडित श्री बिहारी लाल वशिष्ठ जी ने कहा की ब्रज रज मे श्री चैतन्य महाप्रभू बल्लभाचार्य जी ने कहा की श्री हरिवंश आचार्य हरि रामव्यास जी ने ब्रज रज मे लोटपोट होकर अपनी भक्ति की आराधना की उनके अनेक प्रमाण हैं ।
बाके बिहारी के सेवयात हरिदास संप्रदाय के अनुयायी श्री आनंद बल्लभ गोस्वामी, और प्रदीप गोस्वामी बिंदू जी ने कहा की रज को बेचने वालो के प्रति कठोर से कठोर काणूनी कार्यवाही की जाये यदी शीघ्र ही रज बेचणे वालो पर कानुनी कार्यवाही नहीं हुई तो सभी ब्रजवासी आंदोलन करने को बिबश होंगे ,श्री कृष्ण जन्मभूमी संघर्ष न्यास के महानगर अध्यक्ष डॉ श्री नरेश ठाकुर ने कहा की ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए इस अवसर पर ब्रह्मचारी विमल चैतन्य, महंत जानकी शरण महाराज ने इस अपराध की घोर निंदा की अध्यक्षता करते हुये महाराज जी ने कहा की कूछ संस्था ब्रज की रज को बेच कर जो धन एकत्रित कर रहे हैं वो कंश औंर रावण के समान हैं उन्हे सुधारना चाहिए ब्रज मण्डल के संत महंत ब्रजवासी उनको सबक सिखायेंगें उपस्थित जनो मे राजेश पाठक बालो पंडित ,लक्ष्मीकांत कोशिक , ईश्वर रावत , विष्णु कांत भरद्वाज, विरपाल मिश्रा,मदन गोपाल शर्मा, देवेंद्र शर्मा राम बाबू शर्मा,, कृष्ण गोपाल शर्मा, जगदीश गोस्वामी,संजय शर्मा,अनेक लोग उपस्थित थे,,