गढ़ी कलंजरी में संचालित 3 माह चले सिलाई व कढ़ाई केंद्र का समापन

 बागपत:-  गांव गढ़ी कलंजरी जिला बागपत में संचालित  3 माह से चल रहे सिलाई व कढ़ाई केंद्र का समापन धूमधाम से हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अमीनगर सराय डॉ० मांगेराम यादव, सचिन आर्य व विशिष्ट अतिथि इमरान मलिक ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी टीना चौधरी व संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने किया ।

केंद्र पर 28 बालिकाओं व महिलाओं ने अपना प्रमाणपत्र प्राप्त किया ।

इस अवसर पर पूर्व में करायी गयी प्रतियोगिताओ के विजेताओ को भी पुरस्कृत किया गया ।

केंद्र पर गीता ने पहला, खुशी ने दूसरा और मीनाक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मांगेराम यादव ने कहा कि संस्था आज बड़े स्तर पर ऐसे केंद्र खोल रही है और हर उस महिला और बालिका तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है जो भी सीखने में थोड़ा सी भी रुचि रखती है ।

विशिष्ट अतिथि इमरान मलिक ने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा दिन प्रतिदिन केंद्र ज्यादा से ज्यादा संख्या में खोलने पर जोर दिया जा रहा है और आगामी कुछ महीनो में ऑनलाइन भी सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

कार्यक्रम अध्यक्ष टीना चौधरी ने कहा कि आज सरकार की बालिकाओं और महिलाओं के लिए अनेकों योजनाएं चल रही है जिनका लाभ हमें लेना चाहिए और आत्मनिर्भर बनना चाहिए ।

इस अवसर पर सचिन आर्य, आशाराम, संजय, सुमित शर्मा, विवेक शर्मा, प्रत्युष राव, डॉ० छितिज अहलावत, वंशिका, यशिका, सुहाना, शैली, मेघा, तनु, शिवानी, सोनम, मिस्बाह, मनु सहरावत, जायदा, शायमा, फरहना और काजल आदि उपस्थित रहें ।









Previous Post Next Post

نموذج الاتصال