मानवतावादी कार्य हम तभी कर पाते हैं जब हम स्वयं अन्दर से शान्त और सन्तुष्ट होते हैं: समाजसेवी रोशनी देवी

 गुरुग्राम

सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमति रोशनी देवी जी ने आज अद्वैत वर्ल्ड फैमिली सेल्फ नोइंग स्टूडेंट्स एसोसिएशन के वलंटियर से भेंट की । 


इस संस्था के वलंटियर लगभग पिछले डेढ साल से गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ साथ अन्य मानवतावादी कार्य जैसे पेड लगाना,गरीब बच्चों को भोजन तथा कपडे बांटना इत्यादि में सलग्न रहते हैं।

श्रीमति रोशनी देवी जी ने इस संस्था के कार्यों की प्रसंशा की और यथासम्भव सहयोग कर‌ने का आश्वासन दिया और साथ में इस मानतावादी कार्य को सबसे उतम सेवा बताया । उन्होने कहा अपने और अपने परिवार के लिये तो हर कोई जीता है लेकिन असली सेवा और परमार्थ तो जरुरतमन्दो की मदद करना है। 

इस अवसर पर उन्होने इस एन जी ओ की टीम को अन्तराष्ट्रीय शान्ति वक्ता और मानवतावादी श्री प्रे‌म रावत जी की विश्व प्रसिद पुस्तक "स्वयं की  आवाज़" भेंट की । रोशनी देवी जी का कहना है कि इस पुस्तक में आपको अध्यात्म की बारीकियों तथा अपने अन्दर स्थित शान्ति से जुडने के बारे में पता चलेगा क्योंकि मानवतावादी कार्यो को लम्बे समय तक हम तभी कर पाते हैं जब हम स्वयं अन्दर से शान्त और सन्तुष्ट होते हैं ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال