"एक पेड़ मां के नाम" की मुहिम ने द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की हरियाली में किया इज़ाफा।
हरियाणा सरकार द्वारा हरित क्रांति के मद्देनजर स्कूलों और कॉलेजों के अलावा सरकारी एवं निजी संस्थानों द्वारा पेड़ लगाने और शहर की आबोहवा को सुधारने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया गया है।शहर के सबसे बड़े कॉलेज द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के बांटे सबसे ज्यादा 2 हजार पेड़ लगाने की जिम्मेदारी आई है।
कॉलेज प्राचार्य घनश्याम दास ने आज इसकी शुरुआत अपने हाथों से की।कॉलेज मीडिया अधिकारी प्रो लीलमणी गौड़ ने बताया कि वैसे तो गुरुग्राम के तमाम कॉलेजों को पेड़ लगाने की जिम्मेदारी दी गई है किंतु द्रोणाचार्य कॉलेज की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है। प्राचार्य घनश्याम दास ने कहा कि वे विद्यार्थियों को साथ लेकर इस कॉलेज के कोने कोने तक जाएंगे तथा आने वाले समय में कॉलेज की रौनक कई गुना ज्यादा बढ़ने की संभावना है।नशा मुक्ति जागरूकता अभियान रैली में जुटे एन सी सी और एन एस एस के विद्यार्थियों ने आज न केवल नशा मुक्ति का संदेश दूर दूर तक फैलाया अपितु प्रत्येक विद्यार्थी ने स्वयं भी स्वेच्छा से एक एक पेड़ लगाया।कॉलेज में ' नशा मुक्ति जागरूकता' और ' एक पेड़ मां के नाम' दो कार्यक्रम एक साथ देखने को मिले।