गुरुग्राम की निकिता कटारिया ने हासिल की एआईआर 4 रैंकिंग
गुरुग्राम। शुक्रवार को वर्ष 2024 में स्टाफ सैलेक्शन कमीशन द्वारा निकाली गई स्टैनोग्राफर की भर्ती का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें गुरुग्राम की निकिता कटारिया ने आल इंडिया रैंकिंग 4 हासिल कर अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन कर दिया।
रिजल्ट घोषित होते ही निकिता कटारिया एवं उसके परिजनों के घर बधाई देने वालों की लाईन लग गई। निकिता कटारिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं गुरुग्राम के न्यू रेलवे रोड़ स्थित नामी कोचिंग सेंटर कैरियर प्लस इंस्टिट्यूट आफ स्टैनोग्राफी को दिया। उन्होंने बताया कि सही मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के बल पर ही वह यह मुकाम हासिल करने में कामयाब हो पाईं हैं।
उन्होंने विस्तार में जानकारी देते हुए बताया कि इसी कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली राखी डागर, नेहा, कार्तिक यादव, आनंद सहित अनेक बच्चों ने भी उनके साथ ही 11 जुलाई को जारी किए गए रिजल्ट में पास होकर अपनी जीत का परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष इस शिक्षण संस्थान से काफी बच्चों ने तैयारी कर सरकारी नौकरी हासिल कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।
कैरियर प्लस इंस्टिट्यूट आफ स्टैनोग्राफी (CPIS) शिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने एसएससी 2024 रिजल्ट में पास हुए सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि एकाग्रता से निरंतर मेहनत करने वाले बच्चे अवश्य ही अपनी मंजिल को हासिल कर इतिहास रचते हैं। उन्होंने कहा कि निकिता कटारिया ने एआईआर 4 रैंकिंग हासिल कर लड़कियों के लिए एक विशेष मिशाल प्रकट की है तथा अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं शहर का नाम रोशन किया है।