श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के लक्ष्मी भवन धर्मशाला में चल रहे प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह परिचर्या प्रवक्ता के 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (18 मार्च से 25 मार्च) के छठवें दिन की शुरुआत पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वाधान में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर शिविर निदेशक एवं राज्य प्रशिक्षण अधिकारी श्री संजीव धीमान पतंजलि योगपीठ से श्री विनोद कुमार, अश्विनी कुमार एवं सुमन शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को शहीदों की कुर्बानी की याद दिलाकर राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत किया और शहीदों को हमेशा याद रखने की प्रेरणा दी।इस कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रभक्ति गीतों के माध्यम से देशभक्ति की झलक प्रस्तुत की।
संजीव शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने पर
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं सैंट जॉन एम्बुलेंस हरियाणा राज्य शाखा के राज्य प्रशिक्षण अधिकारी एवं शिविर निदेशक संजीव धीमान ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि संजीव शर्मा ने कहा कि स्वयंसेवकों को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए। समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति होती है। जीवन में कुछ भी साथ नहीं जाता बल्कि व्यक्ति द्वारा किये गये नेक कार्य ही साथ जाते हैं। दुनियां में नहीं रहने के बाद भी लोग उनको याद करते हैं। इस लिए आप सभी स्वयंसेवक समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद करके पुण्य के भागीदार बनें।
राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर अंजू शर्मा ने मंच का संचालन किया।
इस मौके पर सहायक शिविर निदेशक अनिल धीमान, नेशनल मास्टर ट्रेनर डॉ. सुनीता ढुल, अंजू शर्मा, रविंद्र कुमार, फस्र्ट एड प्रशिक्षक एम.सी. धीमान,चंद्रपाल,चन्द्रमोहन, रंजीत, विजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।