बैंक ऑफ बड़ौदा दिनाक 20 जुलाई को अपना 117 वा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है ,इस अवसर पर दिनाक 19जुलाई को बैंक ऑफ बड़ौदा की और से गुरुग्राम क्षेत्रीय प्रमुख प्रबंधक. गुरुग्राम रीजनल हैड मुकेश आनंद मेहरा जी ने मुख्य अतिथि के रूप मे एससीएफ स्कूल सूर्या विहार मे शिरकत की ।
उनके साथ उप क्षेत्रीय प्रमुख कृष्ण मोहन भार्गव जी भी उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम की रूपरेखा टीम बैंक ऑफ बड़ौदा सेक्टर 10ए और टीम बैंक ऑफ बड़ौदा उद्योग विहार के दवारा रखी गई , बैंक ऑफ बड़ौदा सेक्टर 10 ए से शाखा प्रबंधक श्रीमती अनिता चौधरी और शाखा उद्योग विहार से शाखा प्रबंधक मनोज तिवारी जी और दोनो ब्रांच से पूरा स्टाफ सामिल हुआ ,कार्यक्रम की शुरूवात स्लम केयर फाउंडेशन की तरफ से मुकेश आनंद मेहरा जी को पगड़ी पहना के की गई .उसके बाद दोनो ब्रांच की तरफ से मेहरा जी ने बच्चों को 100pc स्कूल बैग, 400कॉपी, 200पेन, पेंसिल और 150बच्चो को खाने पीने का सामान वितरित किया!
बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से स्कूल मे पृथ्वी हरित अभियान के तहत पौधरोपन भी किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्लम केयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य श्री मति सुंदरी खत्री (बीजेपी जिला उपाध्यक्ष )ने की!
कार्यक्रम में स्लम केयर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य शिव रत्न छक्कड़ , विकास स्वामी ,विनोद दहिया, दीपक कुमार ,राजकुमार शर्मा , महेश शर्मा ,राजकुमार ( सेठी )और हमेशा एससीएफ स्कूल में अपना पूरा योगदान देने वाले भाई श्री पाल शर्मा जी भी शामिल हुए!
स्लम केयर फाउंडेशन की पूरी टीम और एससीएफ स्कूल स्टाफ, बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी टीम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं..और आगे भी ऐसे ही सहयोग की आशा करते है