गुरुग्राम । सोशल वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा शिव नगर गुरुग्राम मे प्रदेश अध्यक्ष कुसुम लता की अध्यक्षता मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीया धर्माआचार्य मुकुटमनी डॉक्टर अलका शर्मा वैष्णो देवी मंदिर गुरुग्राम ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने इस कार्य को सराहना करते हुए सभी को बधाई दी, उन्होंने कहा कि अगर हर संगठन ऐसे कार्य करे को कुछ हद तक हम जरूरत मंद की मदद कर सकते हैं, आज देश मे बेरोजगारी की समस्या उच्च स्तर पर है जिससे छोटे छोटे बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी करने की बजाय मजदूरी करने को मजबूर हैं, अगर देश की व्यवस्था मे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार पर अछे से कम किया जाए तो देश की अर्थव्यवस्था मे सुधार होगा, ऐसे ही सामजिक संगठन लोगों को जागरूक करने का कार्य करते रहना चाहिए।
कुसुम लता ने कहा कि संगठन की शुरुआत कुछ दिनों पहले हुई, कुछ ही दिनों मे संगठन पूरे राज्य भर मे सामाजिक कार्यो मे बढ़ चढ़कर भाग लेता है, संगठन द्वारा किए गए सामजिक कार्यो को देखते हुए आदरणीय उपायुक्त महोदया द्वारा संगठन को सम्मानित किया गया था और संगठन का मुख्य लक्ष्य जरूरत मंद इंसान को हर प्रकार से मदद पहुँचाना, संगठन ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पहल की शुरुआत करते हुए जरूरत मंद परिवार की बेटी की शादी मे सिलाई मशीन वितरित करना, कन्या जन्म पर परिवार को सम्मानित करना, पर्यावरण संरक्षण के लिए संस्था ने 1100/- पेड़ व 1100/ पानी के परिंडे पक्षीयो के रखने का कार्य किया है, संस्था के द्वारा जरूरत मंद बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने के कार्य किया है, पंकज डाबर मीडिया कोआर्डिनेटर कॉंग्रेस गुरुग्राम ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की , इस अवसर पर आजीवन सदस्य परीक्षित कटारिया, मंजू, सुमन, स्नेहा, रंजना यादव, कविता यादव, लाजवंती, रियल, रीना, पूजा आदि मौजूद रहे।