गुरुग्राम।
राज्यपाल हरियाणा, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार व महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में योगेंद्र सिंह भाटी को स्टेट सीएसआर कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है।
दिनांक 25.7.2024 को चेयरपर्सन योगेंद्र सिंह भाटी ने अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा से भी भेंट की तथा रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने फूलों की बुकों द्वारा योगेंद्र सिंह भाटी का रेडक्रॉस परिसर में स्वागत किया।
इस अवसर पर योगेंद्र सिंह भाटी ने किया स्पेशल दिया कि हरियाणा स्टेट रेडक्रॉस के साथ रेडक्रॉस गुरुग्राम को आगे बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कार्यों में सीएसआर के माध्यम से जो भी मदद मिल सकती है वह अवश्य की जाएगी।
इस अवसर पर रेडक्रास सचिव विकास कुमार व जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा व रेडक्रॉस पैटर्न सदस्यों ने योगेंद्र सिंह भाटी को बधाई दी।
इस अवसर पर सचिव विकास कुमार ने योगेंद्र सिंह भाटी को रेडक्रॉस की गतिविधियों एवं कार्यों से अवगत कराया।