द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम में हुआ संस्कृत-दिवस का आयोजन
गुड़गांव शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में मशहूर द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में आज संस्कृत-दिवस का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत विभाग ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका विधु कालरा और अध्यक्ष प्रो.भूप सिंह रहे।मीडिया अधिकारी प्रो. लीलमणी गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बहुत रोचक एवं मनोहारी थी जिसमे गायत्री मंत्र उच्चारण सुनने को मिला।मंच संचालन संस्कृत विभागाध्यक्षा एवं कार्यक्रम संयोजिका मीनाक्षी पाण्डेय ने किया।बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र कर्ण द्वारा श्रीमद् भगवद्गीता से श्लोक प्रस्तुत किया गया तथा द्वितीय वर्ष के छात्र प्रीतम ने शिवतांडव स्तोत्र की मनमोहक प्रस्तुति की।इस मौके पर कार्यकारी प्राचार्य भूप सिंह ने संस्कृत भाषा की प्राचीनता तथा महत्ता पर प्रकाश डाला।इतिहास विभाग की प्रोफ़ेसर निताशा जून ने संस्कृत भाषा की गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता से विद्यार्थियों को अवगत कराया।मुख्यअतिथि ने विद्यार्थियों को संस्कृत भाषा की वैश्विक स्वीकार्यता तथा वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को विस्तार करने वाले संस्कृत भाषा की विशिष्टता को दर्शाया। कृतज्ञता ज्ञापन संस्कृत विभाग के प्रवक्ता अशोक कुमार एवं मनीषा ने किया ने किया।