यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी अब आम जनता की भी नजर।
`गुरुग्राम: 29 नवम्बर 2024`
▪️यातायात नियमों की उल्लंघना को लेकर अब गुरुग्राम यातायात पुलिस द्वारा आम जनता के लिए सोशल मिडिया के साथ साथ यातायात प्रहरी नम्बर 9999981800 भी जारी किया गया है। जिसके माध्यम से आम जनता भी यातायात नियमों का उल्लंघना करने वालों की विडियों शेयर करके कार्यवाही कराके जागरूक यातायात प्रहरी बन सकती है।
▪️इसके लिए यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा दिए गए वाट्सएप नम्बर 9999981800 या सोशल मिडिया के माध्यम से कोई भी नागरिक यातायात नियमों को तोड़ने वालों की विडियों व फोटो दे सकता है। जिस पर यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा कार्यवाही मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी।
*यातायात प्रहरी का कैसे करें उपयोग*
▪️यातायात पुलिस उपायुक्त, गुरुग्राम श्री विरेन्द्र विज, भा०पु०से० बताते है कि लोग अपने मोबाईल में यातायात प्रहरी नाम से (9999981800) सेव कर सकते है। इसके बाद वाट्सएप में इस नम्बर पर वह यातायात नियमों की उल्लघना की फोटों व विडियों प्रशासन के साथ सांझा कर सकते है। इसमें यह ध्यान देने वाली बात है कि कार्यवाही के लिए जो फोटो व विडियों क्लिक करें उसमें समय व लोकेशन होना जरूरी है। ऐसे में इसके लिए प्ले स्टोर पर जी०पी०एस मैप कैमरा या टाइम स्टैंपिंग कैमरा नाम से ऐपलिकेशन इंस्टाल कर सकते है। यातायात प्रहरी के द्वारा मौजूदा समय में रेड लाईट जम्प, बिना हैलमेट, ट्रिपल राईडिंग, वाहन का विजीबल प्रदूषण, गलत साईड ड्राईविंग, राजकीय व राष्ट्रीय राजमार्गो पर गलत पार्किंग आदि को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाऐगी।
▪️इसके अलावा श्री विरेन्द्र विज, भा०पु०से० द्वारा आम जनता को अपील की गई है कि उपरोक्त सुविधा का प्रयोग करते समय आम जनता द्वारा अपने मोबाईल का प्रयोग यातायात नियमों को ध्यान में रखकर ही किया जाए व कोई भी चालक स्वयं चलती गाड़ी में फोटो या विडियों बनाने का प्रयास न करें।