बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा जिला गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर भाजपा जिला गुरुग्राम के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत एनडीए के सुशाशन की जीत हैं-सर्वप्रिय त्यागी


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत में हरियाणा के कार्यकर्ताओं का भी बहुत बड़ा योगदान हैं-सर्वप्रिय त्यागी


कांग्रेस एवं महागठबंधन के प्रपंच को बिहार की जनता ने आईना दिखा दिया-सर्वप्रिय त्यागी


बिहार में एनडीए की प्रचड़ जीत बिहार में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी-सर्वप्रिय त्यागी


भाजपा गुरग्राम के कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस करके और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया बिहार में एनडीए की जीत का जश्न*

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रचंड जीत पर भाजपा गुरग्राम जिलाध्यक्ष एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर  बधाई दी एवं ढोल-नगाड़ों की धुन पर डांस करके पूरे जोश से प्रचंड जीत की खुशी मनाई, भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिहार के जागरूक मतदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि बिहार के मतदाताओं ने विकास और स्थिर सरकार के संदेश को फिर से स्वीकार किया है, जो बिहार के तेज़ विकास, गरीबी उन्मूलन और सामाजिक-आर्थिक समृद्धि के लिए एक ठोस जनादेश है। एनडीए की प्रचंड जीत पर सबसे पहला हक बिहार के जागरूक मतदाताओं का हैं

हम बिहार के मतदाताओं के विश्वास और समर्थन के  आभारी हैं, जिन्होंने एनडीए के विजयी विचारधारा और विकास-आधारित नीतियों में पुनः आस्था जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और एनडीए के साझा कार्यक्रमों के अनुरूप, बिहार में भी तेज़-तरार विकास, शिक्षा-स्वास्थ्य सुधार, किसान-उन्नति और ग्रामीण-शहर सभी क्षेत्रों में ठोस क्रियान्वयन को आगे बढ़ाने का हमारा संकल्प मजबूत हुआ है। भाजपा गुरग्राम जिलाध्यक्ष ने बिहार के मतदाताओं के विश्वास और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। एनडीए के पक्ष में  ऐतिहासिक जनादेश से बिहार के लोगों के लिए रफ्तार-भरी प्रगति के नए अवसर खुलेंगे।एनडीए के नेतृत्व में बिहार में  विकास के हर आयाम को और मजबूत बनाएंगे, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और रोजगार के अवसरों में स्पष्ट वृद्धि हो सके। मैं सभी बिहार वासियों को आश्वस्त करता हूँ कि हमारी सरकार उनके जीवन स्तर को और ऊँचा उठाने के लिए पारदर्शी, समावेशी और निष्पक्ष विकास सुनिश्चित करेगी, माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार के विकास एपेंडे को गति देने, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान-उन्नति, जल-सरक्षा, सड़क-निर्माण और डिजिटल सेवाओं में ठोस कामकाज को तेज गति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, सुशाशन- पारदर्शिता और योजनाओं के लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे, मल्टी-स्तरीय निगरानी और फीडबैक चक्र के साथ सभी काम हो। केन्द्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय से परियोजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सभी के लिए हितकारी होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समान अवसर, महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए लक्षित योजना-सक्षम कदम उठाए जाएंगे जिससे बिहार वासियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जाएगा। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के द्वारा पूरे देश में वोटचोरी जैसे अनर्गल आरोपों से भाजपा के विरुद्ध प्रपंच फैलाकर दुष्प्रचार करने का प्रयास किया गया जिसे बिहार की जागरूक जनता ने आईना दिखा दिया हैं। भाजपा कार्यालय गुरुकमल में बिहार चुनाव की  जीत का जश्न मनाने वालों में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, पूनम भटनागर, जिला सचिव राखी शर्मा, निधि मल्होत्रा, भावना बड़गुर्जर, शालू वर्मा, कांता सैन, पूर्वांचल प्रकोष्ठ संयोजक राघवेंद्र सिंह, मीडिया सह प्रभारी राजन चौहान, पीयूष सैनी, वरुण चौहान, जिला कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन मित्तल, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सभी पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال