आईटीआई कॉलेज गुरुग्राम में 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक YPF द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन

आईटीआई कॉलेज गुरुग्राम में 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक YPF द्वारा सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन


गुरुग्राम — यूथ पीस फ़ाउंडेशन (YPF) के द्वारा आईटीआई कॉलेज गुरुग्राम में दिनांक 26 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक विशेष जागरूकता एवं शिक्षात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, तथा पर्यावरणीय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।


कार्यक्रम में कुल 1200 छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में शांति, सकारात्मक सोच, आत्म-जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व से परिचित कराया गया।



कार्यक्रम के दौरान मानवता एवं आंतरिक शांति के वैश्विक दूत माननीय श्री प्रेम रावत जी का प्रेरणादायक शांति संदेश भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि—


“शांति हर इंसान के भीतर मौजूद है। उसे बाहर नहीं, अपने भीतर खोजिए।

मन की स्पष्टता, संतुलन और कृतज्ञता ही पूर्ण जीवन की कुंजी है।”


इन संदेशों ने विद्यार्थियों को तनाव-मुक्त जीवन, मानसिक संतुलन, सहअस्तित्व और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सोचने के लिए प्रेरित किया।


कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में निम्न प्रमुख विषय शामिल रहे:

 मानसिक स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन

 शारीरिक स्वास्थ्य, योग एवं स्वच्छ जीवनशैली

 पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास

 आत्म-जागरूकता व सकारात्मक सोच

 सामाजिक उत्तरदायित्व और नैतिक मूल्य


अंत में, कॉलेज प्रशासन ने YPF टीम के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे जीवन-उपयोगी कार्यक्रम होते रहने चाहिए, ताकि छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिल सके।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال