महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर शनिवार को कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा वैश्य समाज धर्मशाला सेक्टर 4 में शुरू होने जा रही है श्री राम कथा और श्रीमद् भागवत कथा सुनने और समझने से इंसान की बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है इनमें सीखने और समझने के लिए बहुत कुछ है लेकिन आज समझने और समझाने वालों की भी कमी है महिला शक्ति मंच की तरफ से पहले दो बार श्रीमद् भागवत कथा हो चुकी है अबकी बार श्री राम कथा करवाई जा रही है यह कथा आप सभी के सहयोग से होती है
हजारों लोग कथा में शामिल होते हैं महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की बजाय काफी ज्यादा होती है श्री राम कथा की तैयारी में आज हम सभी ग्रुप के साथ शीतला माता मंदिर पहुंचे और अपना निमंत्रण कार्ड शीतला माता पर चढ़ाकर आशीर्वाद लिया मंदिर पुजारी आचार्य राकेश जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उन्होंने सभी से निवेदन किया कि जो मूर्तियां टूट जाती है उनको आप पीपल के पेड़ के नीचे ना रखें उससे दोष लगता है बल्कि कहीं जमीन में दबा दें महिला शक्ति मंच की तरफ से मुख्य यजमान होने के नाते हम सभी से निवेदन करते हैं की कथा में जरूर से जरूर पहुंचे और कथा व्यास जी महाराज आचार्य गौरी शंकर गौतम जी के मुखारविंद से कथा श्रवण करें जो की गोल्ड मेडलिस्ट है और अच्छे विद्वान ब्राह्मणों में से एक है 28 दिसंबर रविवार को यज्ञ (हवन) होगा और भंडारे के साथ समापन होगा
