यूपीएससी विजेताओं के सम्मान में 28 अप्रैल को प्रतिभा सम्मान समारोह : बीरू सरपंच

 यूपीएससी विजेताओं के सम्मान में 28 अप्रैल को प्रतिभा सम्मान समारोह : बीरू सरपंच  


 गुरुग्राम। अजय वैष्णव। देश में यूपीएससी की परीक्षा परिणामों के आते ही चारों तरफ ख़ुशी का माहौल है, जिसको लेकर सामाजिक संगठन भी आगे आकर अब यूपीएससी में चयन होने वालों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर रहे है। उक्त विषय में आज शमा रेस्टोरेंट में सामाजिक न्याय संगठन के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जानकारी देते हुए बीरू सरपंच ने कहा कि सर्वसहमती से आज बैठक में निर्णय लेते हुए यूपीएससी परीक्षा पास करने वालों को 28 अप्रैल को सामाजिक न्याय संगठन की आयोजित होने वाली मासिक बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह होगा जहां सभी यूपीएससी क्लियर करने वालों को सम्मान किया जाएगा

 बैठक में गुरुग्राम के विकास और समस्याओं को लेकर भी अहम चर्चाएँ हुई तो वही निगम प्रशासन द्वारा शहर के ग्रामीण इलाकों में घरों पर लगाये जाने वाले गब्बर टैक्स डेवेलपमेंट चार्ज, नक्षा पास तथा हाउस टैक्स के विरोध में कई अहम निर्णय लेते हुए आगे की रणनीति बनाई गई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा निगम के ग्रामीण इलाकों में तथा कॉलोनियों में 100 वर्गगज तथा उससे निचे के प्लोटों को बनाने के लिए लिए नक्शा पास कराने का प्रावधान तथा डेवलेपमेंट चार्ज पूर्ण रूप से खत्म होना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि 100 गज से उपर के प्लाट का डेवलेपमेंट चार्ज सर्किल रेट का 5 प्रतिशत को खत्म करके 150 रूपये प्रतिगज पहले की तरह किया जाना चाहिए, जोकि अब वर्तमान में सरकार ने 1250 प्रति वर्ग गज पहले किया था जिसके बाद कुछ दिनों बाद सर्किल रेट का 5 प्रतिशत लगा दिया गया, जोकि पूर्ण रूप से गब्बर टैक्स है। शहर के  300 मीटर दायरे में मकान बनाने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन भी दिए जाने चाहिए। गुरुग्राम के ग्रामीण तथा कॉलोनियो में हाउस टैक्स नही लगाया जाना चाहिए। इस मौके पर सूबे सिंह बोहरा, नरेश सहरावत, नथू सरपंच, उदयवीर सरपंच, संजय पार्षद, अशोक सरपंच, दुलीचंद सरपंच, राजेश मेम्बर सहित विभिन्न लोग मोजूद थे

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال