सेक्टर 29 और सेक्टर 43 में शांति के साथ नमाज अदा हुई और पूरे गुरुग्राम में शांति बनी रही,


गुरुग्राम इमाम संगठन की अध्यक्षता में सेक्टर 29 और सेक्टर 43 में शांति के साथ नमाज अदा हुई और पूरे गुरुग्राम में शांति बनी रही,

इस मौके पर अब्दुल हसीब कासमी ने कहा ईद मुसलमान का सबसे बड़ा त्यौहार है, ईद के दिन मुसलमान नमाज से पहले बहुत बड़ी तादाद में एक दूसरे की हेल्प करते हैं फितरा कहा जाता है, ईद की नमाज में पैगाम देती है काला गोरा अमीर और गरीब सब एक बराबर है, इसमें जो आगे आ गया वह चाहे छोटा हो या बड़ा वह आगे ही बैठेगा,

ईद के दिन मुसलमान खास तौर पर सेवई बनाते हैं जो एक बहुत फेमस है और इस ईद को सेवइयां वाली ईद के नाम से भी जाना जाता है, 


सेक्टर 29 में मुफ्ती हसीब साहब तमाम इंसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए दुआ की और मूल की तरक्की के लिए भी दुआ की भारत में रहने वाला भारतीय है और अगर उसमें भारतीयता नहीं है तो वह इंसान भी कहलाने के लायक नहीं है, गुरुग्राम इमाम संगठन के अध्यक्ष ने हिंदू हो या मुसलमान ईसाई हो या पारसी सब की सेहत के लिए सब की परेशानियों को दूर करने के लिए और आपस में मोहब्बत बनी रहे इसके लिए खास तौर पर दुआ की, भारत दुनिया विश्व गुरु बनने के कगार पर है अल्लाह इसको विश्व गुरु बनाएं और भारत में रहने वाला हर भारतीय उस पर फख्र महसूस करें,

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال