सेक्टर 5 मैं सूखे पत्तों मैं लगी आग नई कार जलकर राख।

गुरुग्राम। अजय वैष्णव।

सेक्टर 5 मैं सूखे पत्तों मैं लगी आग नई कार जलकर राख। दिनेश वशिष्ठ एक्स प्रेजिडेंट आर. डब्लूए सेक्टर 3, 5 और 6 ने बताया की सेक्टर मैं सफाई और सूखे पत्ते ना साफ करने की वजह से आज नई कार जलकर राख हो गई और कार मालिक जवाहर का रौ रौ कर बुरा हाल हो गया है। वो आज सीजीएचएस डिस्पेंसरी सेक्टर 5 मैं अपने बच्चे को दिखाने आए थे और उन्होंने आकर देखा तो उनकी नई टाटा पंच जलकर राख थी।

 मीनाक्षी शर्मा मकान नंबर 410 सेक्टर 5 ने मुझे समय दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर जानकारी दी की हमारे घर के सामने खड़ी कार मैं सूखे पत्ते जलने की वजह आग लग गई है।मैंने तुरंत भीम नगर फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी तुरंत फायर ब्रिगेड आई और कार और सूखे पत्तों मैं लगी आग को बुझाया अगर और समय लग जाता तो आग अपना भयंकर रूप ले लेती। 

दिनेश वशिष्ठ ने बताया की इस नुकसान की भरपाई एमसीजी के सफाई ठेकेदार से लेनी चाहिए अगर यहां सफाई होती तो आज आग नही लगती।रेजिडेंट्स की सफाई की शिकायत की कोई सुनवाई नही होती है।हमारे सेक्टर 3,5 और 6 मैं सात ही सफाई कर्मी आते हैं जो की पहले 33 सफाई कर्मी आते थे जिससे सेक्टर मैं सफाई अच्छी रहती थी अब सफाई का बुरा हाल है। 

रेजिडेंट्स एमसीजी के दिए फोन नम्बर पर सफाई की शिकायत की जाती लेकिन कोई सुनवाई नही होती है। नितिन सफाई सुपरवाईजर को भी रेजिडेंट्स शिकायत करते हैं लेकिन कोई फायदा नही होता। सुनील लम्बा ठेकेदार से बात की गई तो उन्होंने कहा की मेरा ठेका मैनपावर का नहीं सफाई का है मैं कितने भी सफाई कर्मी लगाऊं।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال