गुरुकुल खेड़ा खुर्द का 80 वाँ स्थापना दिवस संपन्न

गुरुकुल खेड़ा खुर्द का 80 वाँ स्थापना दिवस संपन्न

राष्ट्रवादी शक्तियां को मजबूत करें-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

दिल्ली देहात,सोमवार 15 अप्रैल 2024,गुरुकुल खेड़ा खुर्द के 80 वें वार्षिकोत्सव का भव्य समापन हो गया।आचार्य राजकुमार शास्त्री यज्ञ के ब्रह्मा रहे।चौधरी ब्रह्म प्रकाश मान ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

विशिष्ट अतिथि अनिल आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा है आज देश में दो विचार धाराओं का टकराव चल रहा हैं एक विचार धारा देश को बांटना चाहती है और एक भारत को गौरव शाली राष्ट्र बनाना चाहती है हमें राष्ट्र वादी विचार को मजबूत बनाने के लिए उन्हें मजबूत करना है।देश की आजादी में आर्य समाज का 

महत्वपूर्ण योगदान रहा आज फिर चौकीदार के रूप में राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित होना है।यदि राष्ट्र सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित हैं अन्यथा पाकिस्तान में भी सब कुछ था।वैसाखी 13 अप्रैल 1919 जलियांवाला बाग अमृतसर के बलिदानी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव जी योग व आयुर्वेद की महान सेवा कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है।

प्रधान ब्रह्मप्रकाश मान ने कहा कि गुरुकुल में 150 छात्र नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं साथ ही 150 गायों की गौशाला भी सुचारू रूप से चल रही है।सभी के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हैं।आचार्य सुधांशु ने कार्यक्रम का संचालन किया। 



प्रमुख रूप से दानवीर सुनील गुप्ता, ललित गुप्ता, संजय मान, सोहन लाल मुखी, अंगद सिंह आर्य, जोगेंद्र मान आदि उपस्थित थे।


Previous Post Next Post

نموذج الاتصال