आज महिला शक्ति मंच की संस्थापक व अध्यक्ष श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि भगवान श्री राम कथा की तैयारी में आज एक शानदार व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों बहने शामिल रही आगे ढोल बाजे के साथ नाचते गाते हुए चलती रही और पीछे-पीछे व्यास जी महाराज का रथ चलता रहा कलश यात्रा के बीच में गुरुग्राम के लोकप्रिय विधायक मुकेश शर्मा के बेटे अनुज शर्मा भी शामिल हुए और प्रसिद्ध समाज सेवी राजकुमार त्यागी सहित काफी लोग झंडा लेकर आगे चलते रहे और भी कई लोग श्री रामचरितमानस की पोथी सिर पर रखकर आगे चलते रहे यह कार्यक्रम संस्था की तरफ से सामूहिक रूप से और सभी के सहयोग से होता है
क्योंकि समाजसेवी श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा हजारों महिलाओं को अपने साथ दिल से जोड़कर रखती है और उनके दुख सुख में शामिल रहती है उन्होंने बताया यह कथा 27 दिसंबर शाम को रोजाना वैश्य समाज धर्मशाला सेक्टर 4 में होगी और 28 दिसंबर को हवन यज्ञ होगा उसके बाद प्रसाद भंडारा होगा इसलिए आप सभी से निवेदन है आप कथा सुनने जरूर आए क्योंकि ब्यास जी महाराज आचार्य गौरी शंकर गौतम जी बहुत अच्छे ढंग से कथा सुनाते हैं महिला शक्ति मंच संरक्षक होने के नाते व कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने कलश यात्रा में आए हुए सभी बुजुर्गों माता बहनों भाइयों व बच्चों का इस शानदार भव्य कलश यात्रा में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया
