'इंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी अपडेट' का हुआ आयोजन
एओआई (ईएनटी एसोसिएशन) गुरुग्राम व आर्टिमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के सौजन्य से आयोजित हुई कार्यशाला
गुरुग्राम 22अप्रैल
सेक्टर 51 स्थित आर्टिमिस हॉस्पिटल में रविवार 21 अप्रैल को ईएनटी एसोसिएशन एओआई गुरुग्राम व आर्टिमिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के सौजन्य से चौथे गुरुग्राम ईएनटी अपडेट के तहत फुल डे 'इंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी वर्कशॉप' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एके अग्रवाल और गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में डॉ. आंचल गुलाटी उपस्थित रहेl आॅपरेटिंग गेस्ट फैकल्टी में तलेगांव पुणे के सुश्रुत ईएनटी हॉस्पिटल के कंसल्टेंट व डायरेक्टर डॉ. मुबारक खान और किंगडम आॅफ बहरीन के अमेरिकन मिशन हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट ईएनटी सर्जन डॉ. रंजीत पीटर मौजूद रहे। डॉ. मुबारक खान और डा. रंजीत पीटर ने 100 से अधिक ईएनटी सर्जन को एंडोस्कोप द्वारा कान की सर्जरी की बारीकियां सिखाईl
सम्मेलन आयोजन अध्यक्ष डॉ. रविंदर गेरा,आयोजन सचिव डॉ. भूषण पाटिल, आयोजन सहअध्यक्ष डॉ. शशिधर टीबी, आयोजन सहसचिव डॉ. सारिका वर्मा के साथ—साथ वैज्ञानिक अध्यक्ष डॉ. अमिताभ मलिक, वैज्ञानिक सचिव डॉ. अमित शर्मा, एओआई गुरुग्राम के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, एओआई गुरुग्राम के सचिव डॉ. प्रशांत भारद्वाज ने वर्कशॉप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। एओआई गुरुग्राम पैटरॉन्स डॉ. ललित कोचर, डॉ. एनपीएस वर्मा, डॉ. आईपी नांगिया उपस्थित रहे। एओआई हरियाणा के अध्यक्ष डॉ. रूपिंदर रांगा भी उपस्थित थे. एओआई हरियाणा के सचिव डॉ भूषण पाटिल ने कॉन्फ्रेंस के सभी पहलुओं को संभालाl
कान की सर्जरी पर क्रॉस टॉक: इंडोस्कोपिक सेक्शन के पैनलिस्ट डॉ. मुबारक खान, डॉ. रंजीत पीटर, डॉ. मनीष प्रकाश, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. दिलप्रीत बाजवा और माइक्रोस्कोपिक सेक्शन के पैनलिस्ट डॉ. अमिताभ मलिक, डॉ. आशुतोष नांगिया, डॉ. आशिमा सक्सेना शामिल रहे।
वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी चिकित्सकों ने इंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी की बारीकियों सीखाl डॉ. पवन लीलाधर ने इंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी में एनेस्थीसिया के विषय में बताया।