चंद मिनटों की बरसात ने खोली प्रशासन की पोल : पंकज डावर

 


कहा जिन स्थानों पर हुआ जलभराव, उस क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियो पर हो कार्रवाई 

निगम से सवाल : आम जनता का सैकड़ों करोड़ राजस्व कहा हो रहा खर्च    

गुड़गांव, 28 जून 

शुक्रवार तड़के शुरु हुई बरसात ज्यादा देर तो नहीं चली लेकिन जितनी भी बरसात हुई उससे ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का। डावर ने कहा कि गुरुग्राम में जल निकासी की व्यवस्था ठीक करने के लिए जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया जा रहा है बावजूद इसके यहां की जनता को कोई सहूलियत नहीं मिल रही है। 

पंकज डावर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है उन क्षेत्रों के अधिकारियों की जवाबदेही प्रशासन को तय करनी चाहिए। इसके अलावा जिन नालों व सीवरों की सफाई के लिए करोड़ों का टेंडर जारी किया गया वहां सफाई का कार्य किया भी गया या नहीं इसकी जांच अधिकारियों को करनी चाहिए। अगर क्षेत्र में पानी निकासी पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी हालात नहीं सुधर रहे हैं तो निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के पास वैकल्पिक व्यवस्थाएं क्या हैं। अभी तो मौसम की ठीक से पहली भी बरसात नहीं हुई है। हालात यही रहे तो जुलाई और अगस्त में जब बरसात होगी तो उस दौरान तो हालात बद से भी बदतर हो जाएंगे। पंकज डावर ने कहा कि एक तरफ तो निगम सफाई व्यवस्था ठीक करने में नाकाम हो चुका है दूसरी तरफ अब बरसात का पानी जनता को डराने लगा है। पंकज डावर ने कहा कि हैरानी हो रही है कि महज कुछ घंटे बरसात हुई और शहर की ज्यादातर कालोनियां जलमग्न हो गई। उन्होने प्रशासन से मांग की कि वार्ड वाइज अधिकारियों की जवाबदेही तय करके जलभराव होने पर उनपर कार्रवाई की जाए, क्यों कि प्रशासन ने अगर सख्ती नहीं दिखाई तो एकबार फिर से जनता को जलभराव जैसी समस्याओं का निदान अपने स्तर पर करने को मजबूर होना होगा। 

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال