अग्रोहा शक्तिपीठ में 14 अगस्त को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगा अग्रवाल समाज : डा. गजेंद्र गुप्ता


भजन सम्राट एवं अग्रवाल सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर कन्हैया लाल मित्तल चंडीगढ़ से पदयात्रा करते हुए पहुंचेंगे अग्रोहा शक्ति पीठ*


अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में चार बिंदुओं पर लिया जाएगा संकल्प : गुप्ता



गुरुग्राम, 13 जुलाई। अग्रोहा शक्ति पीठ में 14 अगस्त को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में 14 अगस्त को अग्रोहा शक्तिपीठ में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समाज हित में मुख्य चार बिंदुओं पर संकल्प लिया जाएगा। सम्मेलन में सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, मेयर, पार्षद, सरपंचों सहित तमाम वरिष्ठ लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 3 अगस्त को भजन सम्राट जोकि अग्रवाल सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं कन्हैया लाल मित्तल चंडीगढ़ से पदयात्रा लेकर अग्रोह शक्तिपीठ पहुंचेंगे। श्री गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में होगा।

डा. गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में चार बिंदुओं पर संकल्प लिया जाएगा। पहला संकल्प अग्रोहा शक्तिपीठ में बनने जा रहे कुलदेवी, मध्यम महालक्ष्मी एवं अष्ट महालक्ष्मी जी के मंदिर को भव्य और दिव्य रूप देने का लिया जाएगा। दूसरा समाज के युवाओं के भविष्य की चिंता का संकल्प होगा। श्री गुप्ता ने बताया कि तीसरी संकल्प समाज की राजनीतिक दिशा और भागीदारी बढ़ाने का होगा तथा चौथा संकल्प व्यापारियों की सुरक्षित भविष्य के लिए है।  डा. गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सम्मेलन में सभी सांसद, विधायक, मंत्री, मेयर, पार्षद, सरपंच सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। 

डा. गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने अग्र बंधुओं से अपील की है कि गुरुग्राम से भी पदयात्रा से अपनी गाड़ियों,मोटरसाइकिल द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर पदयात्रा में शामिल होकर यात्रा को विराट रूप दें और संकल्प दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। डा. गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल सम्मेलन में लाखों की संख्या में देश भर से अग्र बंधु, महिलाएं और युवा शामिल होंगे।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال