बिजली कटौती से त्रस्त क्षेत्रवासियों ने गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के नेतृत्व में घेरा बहुआ पावर हाउस

 फतेहपुर :- अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त क्षेत्रवासियों ने गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के नेतृत्व में घेरा बहुआ पावर हाउस

बहुआ उपकेंद्र से पोषित एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगो ने अघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त होकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में उपकेंद्र का किया घेराव, सैकडो की संख्या में  महिलाओं और पुरुषों ने घेरा उपकेंद्र, तत्पश्चात एसडीओ अभिनय श्रीवास्तव और बहुआ चौकी प्रभारी सुमित तिवारी पहुंचे  व समस्या से अवगत हुए जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि किस तरह से बहुआ पावर हाउस भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है जहां बहुआ पावर हाउस से संचालित फीडरो में भेदभाव किया जा रहा है ठेकेदारो व बड़े व्यापारियों से पैसा वसूल कर बिजली बेंची जा रही है वहीं गरीब किसानों की फसले सूख रहीं हैं नहरों में पानी नहीं है तपती गर्मी से लोग बेहाल हैं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने मौजूद विद्युत अधिकारियों से कहा की अवैध वसूली बंद करते हुए सभी फीडरो में समान बिजली दी जाए जिस पर एसडीओ ने भरोसा दिलाया की अब ऐसी समस्या नहीं होगी बहुआ उपकेंद्र में दो सरकारी कर्मचारियों की देखरेख में रोस्टर के अनुसार समान बिजली दी जाएगी इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे|



Previous Post Next Post

نموذج الاتصال