कैंसर अब लाइलाज नहीं, पोजीट्रोन अस्पताल ने किया 1000 से ज्यादा कैंसर मरीजों का सफल इलाज

 कैंसर अब लाइलाज नहीं, पोजीट्रोन अस्पताल ने किया 1000 से ज्यादा कैंसर मरीजों का सफल इलाज

-अब कैंसर रोगियों को अमेरिका का इलाज मिल रहा रोहतक में

गुरुग्राम, 22 अगस्त। बृहस्पतिवार को स्थानीय सिविल लाइन स्थित समा रेस्टोरेंट में रोहतक के पोजीट्रोन अस्पताल द्वारा बढ़ते कैंसर की रोकथाम व उसके इलाज को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पी.जी.आई. से सेवानिवृत्त डॉ. जिले सिंह कुण्डू ने बताया कि प्रदेश में कैंसर मरीजों की लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसके सही प्रकार से इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए पोजीट्रोन अस्पताल द्वारा आज गुरुग्राम में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया है। अस्पताल के सीईओ अनिल यादव ने बताया कि रोहतक स्थित पोजीट्रोन अस्पताल में उच्च स्तरीय मशीनों द्वारा कैंसर की स्क्रीनिंग की जाती है ताकि मरीज की बीमारी का अच्छे से पता लगाया जा सके, जैसे ही मरीज की बीमारी का पता चलता है तो ट्यूमर बोर्ड की टीम ही सुनिश्चित करती है की मरीज का इलाज किस प्रकार होगा। ट्यूमर बोर्ड की टीम में सर्जिकल ऑनकोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑनकोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, डायग्नॉस्टिक, रेडियोलॉजिस्ट के साथ ही अमेरिका से भी डॉक्टर जुड़े हुए है जो वहां की नवीनतम तकनीक यहां सांझा करते है और फिर उसी के आधार पर मरीज का इलाज शुरू होता है। कैंसर को पहचानने में पैथोलॉजी और डायग्नॉस्टिक, रेडियोलॉजी विभाग  के अनुभवी डॉक्टर अहम भूमिका निभाते है जिससे कैंसर की पहचान करने के बाद सही समय पर सही इलाज शुरू कर दिया जाता है। 



अस्पताल इन विभाग को सफलता का श्रेय देता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी प्रकार के कैंसर के ऑपरेशन, इम्युनोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, कैंसर लैब, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजी जैसी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। आज हमें खुशी होती है कि यह बताते हुए की अभी तक हम 1000 से ज्यादा कैंसर के ऑपरेशन व 500 से ज्यादा मरीजों की कीमोथेरेपी कर चुके है। मरीज इलाज करवाने के बाद आते है और हमें बताते है कि अब वो सकुशल अपना जीवन बिता रहे है। अमेरिका में 26 सेंटर चलाने के बाद पोजीट्रोन अस्पताल को भी उन्हीं तकनीकों के साथ बनाया गया है ताकि मरीज को बेहतर इलाज रोहतक में मिल सके और उसे दिल्ली या मुंबई जैसे बड़े शहरों में ना जाना पड़े। सही समय पर कैंसर स्क्रीनिंग करवाए और चिंता मुक्त हो जाए। कैंसर ट्रीटमेंट में लगातार सकारात्मक बदलाव आ रहे है और पोजीट्रोन अस्पताल इनोवेशन और एक्सीलेंस के मामले में हमेशा आगे रहता है। उन्होंने बताया कि कैंसर के इलाज में काफ़ी एडवांसमेंट हुए है। इस सेंटर में पी.आइ.पी.ए.सी. जैसे ऑपरेशन भी संभव है जो की पूरे हरियाणा में सिर्फ इसी सेंटर पर होता है जिसमें मरीज के अंदर कीमोथेरेपी की दवाई का स्प्रे किया जाता है, जिसमें साइड इफ़ेक्ट का खतरा भी नहीं रहता। इस मौके पर डॉ. संजय बड़ेसरा स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. मनीष शर्मा कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. संदीप भूकर कान, नाक व गला कैंसर रोग विशेषज्ञ और डॉ. मनोज तायल कैंसर रोग विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे।


फोटो कैप्शन: कैंसर को लेकर पत्रकारों को संबोधित करते पोजीट्रोन अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال