बागपत:- जनपद के कस्बा खेकडा, पट्टी तलहटी, मौहल्ला अहिरान निवासी मा० श्रीपाल यादव की पुत्रवधू श्रीमती अनुराधा पत्नी प्रशांत यादव को चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुए 36 वें दिक्षांत समारोह में (दर्शनशास्त्र) विषय में पी० एच० डी० की उपाधि प्रदान की गयी।ड़ॉ अनुराधा मूलरूप से जनपद के बाखरपुर बालैनी की निवासी व जिले सिंह व श्रीमती बीना देवी की पुत्री है।
डॉ अनुराधा वर्तमान में सरकारी अध्यापिका के पद पर कार्यरत है, इसके साथ- डॉ अनुराधा के पास UGC, NET , MEd. जैसी अन्य उपलब्धियाँ भी है, ड़ॉ अनुराधा ने कहा कि वे भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ्ने के लिए प्रयासरत है। ड़ॉ अनुराधा के परिवार में खुशी का माहौल है, सभी परिजन उनकी सभी उपलब्धियों के लिए गौरवान्वित है, तथा अनुराधा के सुखद भविष्य की कामना करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी बांटी।