दुर्गा वाहिनी ने सश्त्र पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया
खेकड़ा:- आज खेकड़ा नगर के विद्यांचल स्कूल के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के घटक दल दुर्गा वाहिनी की वीरांगनाओं व स्वयंसेविकाओं ने सश्त्र पूजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृशक्ति जिला संयोजिका निशा त्यागी,व मंच संचालन दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनु पँवार ने किया।कार्यक्रम का उदघाटन मंचासीन जिला सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी शालू अतिथियों ने सर्वप्रथम श्री राम दरबार, भारत माता व माँ काली के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।कार्यक्रम की मुख्य वक़्ता एवं बौद्धिक प्रमुख एडवोकेट रेखा चौहान रही। ततपश्चात मां दुर्गे के अष्ट सश्त्रो का मंत्रों व जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूजन किया गया।राकेश धामा जी ने सांस्कृतिक भजनों से माताओं बहनों का साहस बांधा।
इस अवसर पर जिला मंत्री बजरंग दल नितिन, आयुषी त्यागी,मानवी ,कविता
राकेश धामा, अमित झा,देव सिरोही,हर्ष शर्मा एडवोकेट,मनीष ,वरुण वर्मा,पंकज शर्मा, आदि उपस्थित रहे।